मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं प्रभारी : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 15, 2025

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं प्रभारी : डीएम

संस्थागत प्रसव बढ़ाने का करें प्रयास, स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्टाफ नर्स की करें संबद्धता

डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की ली समीक्षा बैठक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन जिम्मेदारी के साथ करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव बढ़ाने का प्रयास किया जाये। इसके लिए जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्टॉफ नर्स नहीं है उसकी संबद्धता की जाये एवं जनपद में 18 ए-पीएचसी प्रसव के लिए क्रियाशील नहीं है उनमें तत्काल प्रसव के लिए सभी व्यवस्थाएं करते हुए क्रियाशील कराएं। साथ ही निरंतर निगरानी बनाए रखे। उन्होंने समीक्षा के दौरान

बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।

ब्लॉक तेलियानी में आभा आईडी बनाए जाने की प्रगति कम पाए पर एमओवाईसी एवं डीसीपीएम से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश एवं एक वर्ष के बच्चों में इमोनईजेशन की प्रगति 20 प्रतिशत से कम होने वाले केन्द्रों के प्रभारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बंधित संचालित योजनाओ व कार्यक्रमो की प्रगति की अद्यतन स्थिति को जाना और संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए सभी जांचे व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये साथ ही गर्भवती महिलाओ व बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हुए पोर्टल पर फीड कराये एवं हाईरिस्क गर्भवती महिलाओ की नियमित जाँच कराए साथ है। सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं संवेदनशीलता के साथ मुहैया कराये। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थीपरक योजनाआें से लाभार्थियों से लाभांवित करने के लिए समय से शत प्रतिशत भुगतान किया जाये। उन्होंने कहा स्वस्थ केन्द्रों में भर्ती प्रसूताओं/मरीजों को मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन, नाश्ता दिया जाये साथ ही इसकी निगरानी बनाए रखे। बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालयों/आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए जो तिथि निर्धारित की गई है उस दिन बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति कराए। यूनिसेफ के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि हथगाम ब्लॉक के आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के वजन, लम्बाई की माप की प्रगति कम है, जिस पर जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। बीएचएसएनडी दिवस में सभी अनुमन्य जांचे/स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाय। उन्होंने कहा कि आशा एवं अंगनबाडी कार्यकत्रियो के मध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और आवश्यकतानुसार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जांचे व दवाएं दिलाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरि, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इश्तियाक अहमद, सीएमएस पीके सिंह, डीपीएम लालचंद्र गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त एमओवाईसी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages