प्रतीक चिन्ह साइकिल भेंटकर जल्द स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से की कामना
फतेहपुर, मो. शमशाद । एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता बीते एक माह से बीमार चल रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल व सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने खागा स्थित उसके आवास पहुंचकर मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछा तत्पश्चात प्रतीक चिन्ह के रूप में साइकिल भेंटकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की।
बीमार जिला संवाददाता को साइकिल भेंटकर सम्मानित करते सांसद नरेश उत्तम पटेल। |
सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि पत्रकार नफीस अहमद उर्फ मुन्ना राईन उनके बेहद करीबी मित्रों में है। उन्हें जब जानकारी मिली कि वह एक माह से बीमार चल रहे हैं तो आज उनसे आवास पहुंचकर मुलाकात की। ईश्वर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करें जिससे वह पुनः खबरों के संकलन के लिए बाहर निकल सकें। उधर पत्रकार नफीस अहमद ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर राजू कुर्मी, नागेन्द्र सिंह यादव, कांग्रेस नेता कलीम उल्ला, मोहसिन राईन, कामरान राईन, साहिल राईन, साबिर अली सिद्दीकी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment