प्रधानाचार्यों के सहयोग से बनाई जाए जाए मानव श्रृंगला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 21, 2025

प्रधानाचार्यों के सहयोग से बनाई जाए जाए मानव श्रृंगला

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने सड़क सुरक्षा जागरूता के लिए मानव श्रृंखला बनाए जाने संबंधी बैठक की। बैठक में उन्होंने मानव श्रृंखला आयोजित करने के लिए विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से सहयोग लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि इस मानव श्रृंखला में जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों, उद्यमियों के द्वारा भी प्रतिभाग कराया जाए। यह मानव श्रृंखला लगभग 12 किलोमीटर की महाराणा प्रताप चैक-कालूकुआं चैरारा, बाबूलाल चैराहा, अमर टाकीज चैराहा, बाकरगंज चैराहा, रेलवे स्टेशन रोड, नया ओवर ब्रिज से अशोक लाट चैराहा, क्योटरा चैराहा, जेल रोड, पुलिस लाइन तिराहा व महाराणा प्रताप चैक तक किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाये जाने के साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित छात्र-

बैठक को संबोधित करतीं डीएम, साथ में एडीएम और एआरटीओ।

छात्राओं को शपथ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस मानव श्रृंखला में उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र-छात्राओं तथा कक्षा-8 से लेकर छात्रों की वृहद स्तर पर मानव श्रृंखला बनाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी यातायात को मानव श्रृंखला आयोजन के लिए यातायात की समुचित व्यवस्था व रूट डायवर्जन किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेन्स की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रों के प्रतिभाग किये जाने के लिए सम्बन्धित विद्यालयों के अध्यापकों की ड्यूटी लगाये जाने तथा आवागमन हेतु साधनों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, एआरटीओ शंकर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages