नालियों में बजबजा रहा मलबा, नहीं हो रही सफाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 21, 2025

नालियों में बजबजा रहा मलबा, नहीं हो रही सफाई

सेढ़ू तलैया की गली में कभी नहीं आती है कोई कचरा गाड़ी

बांदा, के एस दुबे । शहर के सेढ़ू तलैया मोहल्ले वार्ड नंबर 20 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। नालियों में भरा मलबा बजबजा रहा है। इधर, पाइप लाइन न होने की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद और मुख्य सफाई निरीक्षक के संज्ञान में कई बार इस बात को लाया गया है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सेढू तलैया मोहल्ले की सफाई व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से ध्वस्त है पिछले 25 दिनों से छोटी काली देवी मंदिर के ठीक बगल में नालियों की सफाई नहीं की जा रही है जिससे सड़कों पर पानी भरा हुआ है। सेढू तलैया के इस गली में कूड़ा उठाने वाली किसी भी प्रकार की कोई गाड़ी कभी नहीं आती है इस गली में जहां 40- 50 मकान बने हुए है, लेकिन क्षेत्र के लगभग 400-450 सौ मीटर गली में कहीं भी पानी की पाइपलाइन नहीं है, जिसके कारण आम जनता मुख्य सड़क से पानी के पाइप लाने के लिए मजबूर हैं जिसके

सेढ़ू तलैया इलाके में लगा गंदगी का ढेर।

कारण पूरी की पूरी नालियां पाइपों से ढक गई है। सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो जाती हैंद्ध इस संदर्भ में क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। सेढ़ू तलैया क्षेत्र में पाइप लाइन नहीं बिछाई गई। नाला निर्माण भी नहीं हुआ, इससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी रहती है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद और मुख्य सफाई निरीक्षक के संज्ञान में कई बार इस बात को लाया गया, लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत नाला निर्माण के कार्य में उक्त नाले को शामिल नहीं किया गया। जबकि 20 वर्ष पूर्व बना नाला कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षेत्र में पूरी तरह से गंदगी का अंबार है, जबकि लगातार शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। गदंगी और दलदल होने की वजह से स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी हो रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages