डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव। सनातन धर्म और आस्था का सबसे बड़ा संगम प्रयाग महाकुंभ है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है। यह मेला हिंदू धर्म की सबसे पवित्र परंपराओं में से एक है और इसके आयोजन से श्रद्धालुओं को आस्था और आत्मशुद्धि का अद्भुत अवसर प्राप्त होता है। कुम्भ मेला पवित्र नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर लगता है और संगम में स्नान करने से पापों का नाश और आत्मा की शुद्धि होती है। बता दे कि इस पवित्र अवसर का लाभ उठाने के लिए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने "श्रवण कुमार तीर्थाटन यात्रा" की शुरुआत की है। मंगलवार की दोपहर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बुजुर्गों के लिए
उन्नाव से प्रयागराज तक महाकुंभ में स्नान के लिए बस सेवा की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया है। विधायक ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य माता-पिता समान बुजुर्गों को महाकुंभ के पवित्र स्नान का अवसर प्रदान करना है। पंकज गुप्ता ने कहा, "मैंने विधानसभा को परिवार माना है और परिवार के बेटे के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं बुजुर्गों को उनके जीवन के इस महत्वपूर्ण क्षण में साथ दूं। अयोध्या धाम की यात्रा पहले ही चल रही है और प्रत्येक पूर्णिमा को मथुरा धाम की यात्रा भी निरंतर जारी है। अब महाकुंभ के अवसर पर बुजुर्गों के चरणों की सेवा करना मेरे लिए एक पुण्य कार्य है।" इस यात्रा के तहत, हर दिन उन्नाव से दो बसों में बुजुर्गों को लेकर प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया जाएगा। यात्रा का उद्देश्य महाकुंभ में स्नान और पवित्र संगम का लाभ लेना है। स्नान के बाद, अगले दिन यात्रा का समापन किया जाएगा और श्रद्धालु अपने घरों को वापस लौटेंगे। पंजीकरण के लिए इच्छुक लोग 9695040702 पर कॉल कर सकते हैं या सदर विधायक के कैम्प कार्यालय में आकर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, दो फोटो और फार्म भरने की आवश्यकता होगी। व्यवस्थाओं को देखते हुए पंजीकरण अनिवार्य होगा, ताकि सभी की यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संचालित किया जा सके।
No comments:
Post a Comment