ग्राम सभा की बैठक में ग्रामीणों ने प्रमुखता से रखीं समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 31, 2025

ग्राम सभा की बैठक में ग्रामीणों ने प्रमुखता से रखीं समस्याएं

ग्राम पंचायत गाजीपुर व अयाह में लगे स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ

फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्राम पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण रही। बैठक में ग्राम पंचायत के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने भी सक्रिय भागीदारी की और अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। चर्चा के मुख्य बिंदु पंचायत के विकास कार्य, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सामाजिक मुद्दे रहे। बैठक का उद्देश्य केवल विकास योजनाओं को तैयार करना ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना भी था, जिससे वे अपनी आवाज़ उठा सकें और अपनी प्राथमिकताओं को सामने रख सकें। सबकी

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का परीक्षण करती चिकित्सकों की टीम।

योजना, सबका विकास अभियान के तहत पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत ग़ाज़ीपुर और अयाह में ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास और पंचायत के अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। चर्चा के दौरान 17 सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार 9 प्रमुख विषयगत क्षेत्रों में समाहित करते हुए कार्य योजना तैयार की गई। इन विषयगत क्षेत्रों में बाल हितैषी गांव, महिला हितैषी गांव, सामाजिक न्यायपूर्ण एवं सुरक्षित गांव, सुशासन युक्त गांव, स्वस्थ गांव, गरीबी मुक्त गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, स्वच्छता युक्त गांव और पर्याप्त जल आपूर्ति वाला गांव शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायतों के रूप में विकसित करना है, जिससे ग्रामीण विकास को नई दिशा मिल सके और समग्र विकास का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। ग्राम पंचायत ग़ाज़ीपुर व अयाह में बीडीओ व प्रधान के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र गौतम के निर्देशानुसार यह शिविर संपन्न हुआ। जिसमें डॉ. आकांक्षा सचान व डॉ. प्रमोद कुमार ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाईं। फार्मासिस्ट अमित सिंह, सीएचओ राधा निषाद, वंदना देवी, शालू गुप्ता, एएनएम प्रियंका देवी, एएनएम राम किशोर, एलटी सिद्धांत, आयुष्मान मित्र तेजपाल सिंह, फार्मासिस्ट सरला पाल, सीएचओ ओमप्रकाश, सीएचओ सरिता देवी समेत अन्य चिकित्सा कर्मियों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर के सफल आयोजन से ग्रामीणों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हुईं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages