नूरूल हुदा स्कूल का पूर्व छात्र बना डाक्टर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

नूरूल हुदा स्कूल का पूर्व छात्र बना डाक्टर

विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल, चिकित्सक का किया स्वागत

फतेहपुर, मो. शमशाद । नूरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए बुधवार का दिन स्वर्णिम रहा। जैसे ही यह खबर स्कूल को मिली कि अपने ही स्कूल का पढ़ा हुआ बच्चा मोहम्मद सैफ डॉक्टर बन गया है तो पूरे स्कूल के अंदर सभी लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। मोहम्मद सैफ ने नर्सरी से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई नूरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल से की है। उसके बाद कजाकिस्तान से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और 20 जनवरी को एमबीबीएस पूरा कर लिया है। डॉक्टर मोहम्मद सैफ आज अपने नूरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल परिजनों के साथ आए। इस मौके पर

एमबीबीएस बने मोहम्मद सैफ का शाल व उपहार देकर सम्मान करते मैनेजर।

स्कूल के बच्चों को उन्होंने अपने सफलता के मंत्र बताए और स्कूल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया और अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजन व स्कूल को दिया। इसी क्रम में स्कूल मैनेजर मौलाना मोहम्मद उमर शरीफ मजाहिरी ने डॉ मोहम्मद सैफ को और उनके साथ आए हुए सभी परिजन को शाल पहनाकर के सम्मानित किया। प्रिंसिपल अरविंद कुमार ने सभी बच्चों को प्रेरणा लेने के लिए कहा और सभी बच्चों को जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद ज़ुबैर, मोहम्मद उमैर, जुनैद ग़ज़ाली, हैदर मसील, दिलशाद सिद्दीकी, नरेंद्र सिंह, शफीक, धर्मेंद्र कुमार, अमित दीक्षित, अर्चना सिंह, शहजाद हुसैन, जाहिदा परवीन, मनोज श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages