विद्युत विभाग की टीम ने लालीपुर में चलाया अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 2, 2025

विद्युत विभाग की टीम ने लालीपुर में चलाया अभियान

सत्तर घरों को चेक कर दो लाख का जमा कराया राजस्व

फतेहपुर, मो. शमशाद । विद्युत विभाग ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लालीपुर में महाभियान चलाया। जिसमें विद्युत चोरी चेकिंग, राजस्व बकाया वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई। उपखंड अधिकारी पंचम आशीष मिश्रा, अवर अभियंता छंगाराम शांतीनगर बिजलेंस मुकेश गौत्तम प्रभारी फतेहपुर की समस्त टीम और हुसैनगंज थाने से दिनेश गौतम कांस्टेबल, रविन्द्र कांस्टेबल, टेक्नीशियन धीरेंद्र सिंह यादव, चंरजीत, मेडिलाल, हसीन, सचिन तिवारी,

लालीपुर में चेकिंग अभियान चलाती विद्युत विभाग की टीम।

विनयकांत यादव, अजीत यादव, जितेन्द्र मौर्य, पूनम, जय प्रकाश, कमला शंकर मौजूद रहे। अभियान के दौरान 70 घरों को चेक किया गया। बकाया जमा करने वाले 25 उपभोक्ताओं के ब्याज में छूट दी गई। साथ ही दो लाख रूपए का राजस्व जमा कराया गया। आठ जले मीटरों को लिख कर विभाग के पास लगाने हेतु भेजा गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages