फतेहपुर, मो. शमशाद । विद्युत उपकेंद्र पलिया बुजुर्ग के अन्तर्गत अवर अभियंता के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने बकायेदारी पर विद्युत उपकेंद्र पलिया बुजुर्ग के अन्तर्गत अहिंदा गांव में लगभग 25 लोगों को कनेक्शन काट दिया और पूर्व में कटे कनेक्शनों को चेक किया गया। जिसमें काटे गए कनेक्शन जुड़ा पाए जाने पर सावित्री देवी पत्नी छोटेलाल, कुलदीप पुत्र गयादीन, तेज़बाबू पुत्र बच्चूलाल मुन्नू सिंह पुत्र मथुरा सिंह, बीना देवी
अहिंदा गांव में विद्युत चेकिंग अभियान चलाती टीम। |
पत्नी शिवकुमार द्विवेदी, इत्यादि लोगों की बिजली चोरी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अवर अभियंता राम मिलन ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार बकाए में पूर्व में कटे संयोजनों की दोबारा चेकिंग कराई जा रही है। बिना बिल जमा किए लाइन चलती पाई जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment