भाषण में श्रद्धा, क्विज में संदीप और चित्रकला प्रतियोगिता में विजयलक्ष्मी अव्वल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 28, 2025

भाषण में श्रद्धा, क्विज में संदीप और चित्रकला प्रतियोगिता में विजयलक्ष्मी अव्वल

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद स्तरीय भाषण, क्विज और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से यातायता नियमों के प्रति जागरूक किया गया। स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिताओं में मंडलीय मास्टर ट्रेनर, समन्वयक डॉ. पीयूष मिश्र ने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के विषय में विस्तार से बताया गया। इस प्रतियोगिता के नियमों से सभी को परिचित कराया। इसके बाद जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा श्रद्धा गुप्ता, द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज का छात्र ओम सिंह और तृतीय स्थान शिवा रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खप्टिहाकला रहा। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रणछोड़ दास इंटर

प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागी।

कॉलेज खप्टिहाकला का छात्र संदीप द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज बांदा का छात्र हर्षित श्रीवास और तृतीय स्थान खानकाह इंटर कॉलेज का छात्र अशरफ खान रहे। चित्रकला के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा विजयलक्ष्मी पाल द्वितीय स्थान खानकाह इंटर कॉलेज बांदा की छात्रा साफिया खातून तथा तृतीय स्थान राजकुमार इंटर कॉलेज नरैनी की छात्रा सुलेखा रही। डॉ पीयूष मिश्रा ने सभी को बताया गया कि जीते हुए प्रतिभागियों के खातों में धनराशि का प्रेषण शीघ्र ही परिवहन विभाग किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार और सड़क सुरक्षा नोडल प्रधानाचार्य पीएम राजकीय इंटर कॉलेज धर्मराज ने प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक प्रमोद शुक्ला, आनंद मणि त्रिपाठी, डॉ. राजेंद्र द्विवेदी एवं आकांक्षा त्रिपाठी रही। विभिन्न कॉलेजों, विद्यालयों के नोडल शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी सहभागिता की अंत में मंडलीय मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages