चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जनपदीय पुलिस विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम (एसपीईएल) के तहत 21 जनवरी को कोतवाली कर्वी व थाना मानिकपुर में छात्रों को पुलिस विभाग के परिचय व कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित किया गया। सीओ राजापुर एवं नोडल अधिकारी एसपीईएल जयकरन सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं को थाना कोतवाली कर्वी में पुलिस व्यवस्था व विभिन्न
एसपीईएल कार्यक्रम में छात्र व पुलिस |
पहलुओं से परिचित कराया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर दुर्गविजय सिंह ने राजकीय डिग्री कॉलेज मानिकपुर के चयनित छात्रों को थाना मानिकपुर में एसपीईएल कार्यक्रम के तहत जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रों को पुलिस विभाग के संगठनात्मक ढांचे जैसे ग्राम चैकीदार, हल्का/चैकी प्रभारी, थाना, सर्किल, शहरी/ग्रामीण क्षेत्र, जिला, रेंज, जोन व प्रदेश स्तर की पुलिस व्यवस्था के बारे में बताया गया। साथ ही पदाधिकारियों के कर्तव्यों, पुलिस यूनिफॉर्म, जिला व राज्य स्तरीय विधिक पुलिस प्रतिष्ठानों का भी परिचय दिया।
No comments:
Post a Comment