राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में चमके चित्रकूट के बाल कलाकार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 21, 2025

राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में चमके चित्रकूट के बाल कलाकार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के आनंदेश्वरम संगीत अकादमी कर्वी के बाल कलाकारों ने लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में अद्भुत कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के हमारी संस्कृति, हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिता में भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा। इन बाल कलाकारों की सबसे खास बात कम उम्र के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन था। प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के तबला वादक शुभांक श्रीवास्तव ने कला से सबका दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुति इतनी प्रभावशाली थी कि लोग कार्यक्रम के बाद उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में दिखे। प्रतिभागियों ने गली-गली में अवध सजाएंगे, अच्युतम

प्र्रतियोगिता में प्रदर्शन करते छात्र

केशवम, व हरे रामा हरे कृष्णा जैसे गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। प्रतियोगिता से पहले इन कलाकारों ने जिला व मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। राजधानी से वापसी पर स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड पर इनका भव्य स्वागत किया व माला पहनाकर हौसला बढ़ाया। डायरेक्टर विनय पांडे ने बताया कि प्रतिभागियों में तबला संगत में शुभांक और आधांश श्रीवास्तव, हारमोनियम पर राघव पांडे, सिंथेसाइजर पर रुद्र कसौधन, ऑक्टोपैड पर अक्षत केसरवानी, और गायन में शुभेच्छा श्रीवास्तव, हिमांशी कुशवाह, तथा रितिक सिंह शामिल रहे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम दो दिन में घोषित होगा, लेकिन इन बाल कलाकारों ने पहले ही चित्रकूट का नाम रोशन कर दिया है।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages