कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र बताए हालात
बांदा, के एस दुबे - हत्या के प्रयास जैसी विभीषिका से जूझ रहे पीटीआई के पत्रकार व ग्राम प्रधान तेंदुरा थाना बिसंडा ने गोलीकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से फरार चल रहे एक आरोपी द्वारा फिर से जान माल की देने की फरियाद उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की ड्योढ़ी तक भेजकर खुद की सुरक्षा व प्रकरण में मुकामी पुलिस की शिथिलता की शिकायत भेजकर खुद के दलित होने की दास्तान सुनाई है। अपनी बेबाक खबरों व गरीब निर्धन लोगों की मदद के सहारे तीसरी बार प्रधान बने ग्राम पंचायत के प्रधान बने रामलाल जयन ने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के मार्फत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में बीते 18जनवरी 2025 को खुद के साथ घटित घटना का जिक्र करते कहा कि समय लगभग 4 बजे वह अपने घर के अहाते में बैठे थे तभी गांव के तीन दबंग उसके घर आए और तमंचे
निकालकर हत्या के इरादे से ललकारते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिसमें उन्हें दो गोलियां लगी और वह बेसुध होकर गिर पड़े,हमलावरों के तेवर व इरादे देखकर वह एक बार उठे तो हमलावरों ने उन्हें पकड़कर घसीटा,उनकी चीख पुकार व शोर सुनकर घर के सदस्य व पास पड़ोस के लोग दौड़े तो हमलावर पुनः जान से मार डालने की धमकी देते भाग खड़े हुए।गोलियों से घायल रामलाल को लोगो की मदद से तत्काल सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें केजीएमसी लखनऊ रेफर किया गया करीब एक हफ्ते के इलाज के बाद उन्हें वहां से छुट्टी मिली लेकिन हमलावरों की एक गोली अभी भी पेट में घुसने के बाद रीढ़ की हड्डी में फंसी है। घटना जघन्य जानकार बिसंडा थाना पुलिस ने मुकदमा लिखकर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है,किंतु एक आरोपी अभी भी फरार है।चौंकाने वाली बात यह है एक पत्रकार व ग्राम प्रधान के साथ इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद मुकमी पुलिस घटनास्थल व गोलियों से घायल रामलाल का बयान तक लेने नहीं गई और न ही उनकी सुरक्षा के कोई उपाय किए।इधर तीसरा फरार आरोपी रामलाल व उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी देने के साथ गांव से बोरिया बिस्तर समेटने को कहकर अंजाम भुगतने को कहा है।पुलिस के रवैए खिन्न रामलाल ने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के मार्फत प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजकर अपनी जानमाल व सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।
निकालकर हत्या के इरादे से ललकारते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिसमें उन्हें दो गोलियां लगी और वह बेसुध होकर गिर पड़े,हमलावरों के तेवर व इरादे देखकर वह एक बार उठे तो हमलावरों ने उन्हें पकड़कर घसीटा,उनकी चीख पुकार व शोर सुनकर घर के सदस्य व पास पड़ोस के लोग दौड़े तो हमलावर पुनः जान से मार डालने की धमकी देते भाग खड़े हुए।गोलियों से घायल रामलाल को लोगो की मदद से तत्काल सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें केजीएमसी लखनऊ रेफर किया गया करीब एक हफ्ते के इलाज के बाद उन्हें वहां से छुट्टी मिली लेकिन हमलावरों की एक गोली अभी भी पेट में घुसने के बाद रीढ़ की हड्डी में फंसी है। घटना जघन्य जानकार बिसंडा थाना पुलिस ने मुकदमा लिखकर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है,किंतु एक आरोपी अभी भी फरार है।चौंकाने वाली बात यह है एक पत्रकार व ग्राम प्रधान के साथ इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद मुकमी पुलिस घटनास्थल व गोलियों से घायल रामलाल का बयान तक लेने नहीं गई और न ही उनकी सुरक्षा के कोई उपाय किए।इधर तीसरा फरार आरोपी रामलाल व उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी देने के साथ गांव से बोरिया बिस्तर समेटने को कहकर अंजाम भुगतने को कहा है।पुलिस के रवैए खिन्न रामलाल ने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के मार्फत प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजकर अपनी जानमाल व सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment