लंबे समय से आवागमन में समस्याओं से जूझ रहे थे ग्रामीण
बांदा, के एस दुबे । जिले की ग्राम पंचायत बड़ोखर खुर्द में सीसी रोड निर्माण कार्य पूरा होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। लंबे समय से इस सड़क की दुर्दशा से परेशान गांव के लोगों को राहत मिली है। ग्राम प्रधान लक्ष्मी गणेश विश्वकर्मा और ग्राम पंचायत सचिव पंकज कुमार कुशवाहा ने सीसी रोड निर्माण कराकर ग्रामीणों को परेशानियों से निजात दिलाई।
गांव में बनाई गई सीसी सड़क। |
मालूम हो कि गांव के महेश आरख के घर से रज्जू कुशवाहा के घर तक और मनसुख कुशवाहा के घर से बृजलाल आरख के घर तक सीसी रोड निर्माण हुआ है। सड़क ग्रामीणों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क निर्माण उनकी लंबे समय से मांग की जा रही थी। ग्राम प्रधान लक्ष्मी गणेश विश्वकर्मा ने कहा कि यह सड़क निर्माण गांव के विकास और ग्रामीणों की सुविधा के लिए बेहद जरूरी था। सीसी रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन की सराहना की।
No comments:
Post a Comment