चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के क्रम में थाना मऊ पुलिस टीम ने एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ मऊ यामीन अहमद के पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई। थाना मऊ के अंतर्गत ग्राम निवासी वादिया ने थाना मऊ में 11 जनवरी को सूचना दी थी कि उसके पति की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी, व उसी गांव के बबलू
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
गुप्ता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद, आरोपी ने शिकायत करने पर गाली-गलौज की व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी व जांच के बाद शुक्रवार को वांछित आरोपी दिनेश उर्फ कुच्ची को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा ओमप्रकाश सिंह, सिपाही शुभम त्रिपाठी व सिपाही प्रवीण पांडेय शामिल थे।
No comments:
Post a Comment