सपा की मासिक बैठक संपन्न, निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की चेतावनी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 7, 2025

सपा की मासिक बैठक संपन्न, निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की चेतावनी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी पार्टी कार्यालय बस स्टैंड कर्वी में मंगलवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो. गुलाब खान, संचालन कार्य जिला महासचिव सत्यनारायण पटेल ने किया। पार्टी जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर रही है। बताया कि 27 जनवरी से पीडीए चर्चा कार्यक्रम प्रत्येक सेक्टर में आयोजित होगा। पार्टी के नेता गांव जाकर समाजवादी नीतियों का प्रचार करें। बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामकिशोर कुरील ने कहा कि समाजवादी पार्टी शोषित व दबे-कुचले वर्गों की आवाज उठाती है। चित्रकूट में ओछी राजनीति के चलते कई लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं और पीडीए में अनुसूचित जाति का उत्पीड़न बता सवाल पूछ रहे हैं जबकि सवाल विपक्ष से नहीं, बल्कि सत्ता से पूछा जाना चाहिए। वहीं जिला

 सपा की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव

उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य तेज करने की बात कही, जिससे 2027 में सपा की सरकार बनेे। अध्यक्षता कर रहे मो. गुलाब खान ने प्रत्येक कार्यकर्ता को अखिलेश यादव बनकर पार्टी की नीतियों को गांव-गली तक पहुंचाने के कहा, साथ ही निष्क्रिय पदाधिकारियों को चेतावनी दी। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी मान सिंह पटेल ने वोटर लिस्ट में कार्यकर्ताओं का नाम जोड़ने की जानकारी देते हुए  सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने का संकल्प लिया। बैठक में जिला संगठन के पदाधिकारी, फ्रंटल विंग्स के प्रतिनिधि व विधानसभा अध्यक्ष व सियाराम गुप्ता, राजा यादव, राकेश प्रजापति,अमर पटेल श्याम बिहारी यादव , ऋतुराज वर्मा, फूल चंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages