जमहिल की गौशाला का किया औचक निरीक्षण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने तैयारियों का जायजा लिया व विकास कार्यों की समीक्षा की। बाजपेई चौराहा व लूप लाइन के पास होल्डिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी राजापुर को निर्देश दिए कि होल्डिंग एरिया में समतलीकरण कराकर
महाकुंभ की तैयारियों के मद्देनजर निरीक्षण करते डीएम व अन्य अधिकारी गण |
बैरिकेडिंग, बैनर, व लाइट-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र पूरा करें। कहा कि टेंट.माइक के लिए टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने व श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
महाकुंभ की तैयारियों के मद्देनजर निरीक्षण करते डीएम व अन्य अधिकारी गण |
इसी क्रम में डीएम ने ब्लॉक पहाड़ी के ग्राम पंचायत जमहिल में गौशाला का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। पाया कि गौशाला में पानी, चारा, भूसा व अलाव की व्यवस्था सही है। ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित किया कि पशुओं को पौष्टिक आहार व हरा चारा उपलब्ध कराएं। चारागाह भूमि टैग न होने पर सरकारी व निजी जमीन के अधिग्रहण का सुझाव दिया। डीएम ने ठंड के मौसम में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए त्रिपाल व बोरे की व्यवस्था सुनिश्चित करने व बीमार पशुओं के इलाज में तत्परता बरतने की हिदायत दी। इस मौकें में नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, उप जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी बालकृष्ण गौतम, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment