फतेहगंज दंगल मेला़ : परंपरा, पहलवानी और राजनीति का संगम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 3, 2025

फतेहगंज दंगल मेला़ : परंपरा, पहलवानी और राजनीति का संगम

गृहमंत्री से इस्तीफा देने व देश से माफी की मांग

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । फतेहगंज दंगल मेला में समाजवादी बाबा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल ने शिरकत की। दंगल को शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम बताते हुए कहा कि पहलवानी सकारात्मक प्रतिस्पर्धा व सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देती है।पटेल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में बाजारवाद चरम पर है, महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है।गृहमंत्री अमित शाह के हालिया बयान को

 दंगल मेले में मानसिंह

दलित, पिछड़े और शोषित समाज के खिलाफ बताते हुए उनके इस्तीफे व माफी की मांग की।  दंगल में स्थानीय व आसपास के जिलों से आए पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया। दशकों से फतेहगंज में आयोजित दंगल परंपरा व प्रतिस्पर्धा का प्रतीक है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages