प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग हाल और रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा देखा
बांदा, के एस दुबे । महाकुंभ मेला में मकर संक्रांति प्रमुख स्नान पर्व 14 जनवरी के मद्देनजर रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग हाल और रेलवे स्टेशन के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई। संदिग्ध यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई। इस दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। महाकुंभ मेले के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। सोमवार
रेलवे स्टेशन के बाहर तैनात जीआरपी थाना प्रभारी व हमराही, मौके पर खड़ी दमकल गाड़ी |
को एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव और एएसपी नईम खान मंसूरी जीआरपी के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जीआरपी थाना प्रभारी नवेंदु शेखर ने हमराहियों के साथ प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग हाल व रेलवे स्टेशन में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं की सघन चेकिंग की गयी और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सघन चेकिंग की गई। प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा के
रेलवे स्टेशन के अंदर यात्री के बैग की तलाशी लेते जीआरपी सिपाही। |
दौरान अनजान लोगों से सावधान रहने और उनसे किसी भी प्रकार की खाने-पीने की वस्तु न लेने तथा लावारिस वस्तु दिखाई पड़ने पर शीघ्र आरपीएफ व जीआरपी के टोल-फ्री नम्बरों से अवगत कराते हुए उन पर सूचना देने व 112 नंबर पर सूचना देने के लिए बताया गया। कहा गया कि कुंभ मेले के दौरान लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment