तमाम शिकायतों के बावजूद समस्याओं का नहीं हो रहा है निस्तारण
नरैनी, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन ने तहसील परिसर में पुराने ज्ञापनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है।भारत सरकार की नई विपणन नीति के विरोध में साथ ही पूर्व में दिए गए ज्ञापनों की एक भी समस्या का निस्तारण न किये जाने से नाराज होकर जमकर नारेबाजी की। सरकार की नई विपणन नीति के विरोध में किसान संगठन मुखर होकर सरकार का विरोध कर रहे हैं।भरतीय किसान यूनियन (अरा) ने सोमवार को तहसील में जमकर प्रदर्शन किया।सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पुराने ज्ञापनों की प्रतियां जलायी।संगठन के जिला सचिव संतोष दीक्षित ने कहा कि उनके संगठन ने वर्ष 2022 से 2024 के बीच विभिन्न
नरैनी में नई विपणन नीति की प्रतियां जलाते किसान |
तिथियों में उपजिलाधिकारी को एक दर्जन से अधिक ज्ञापन सौंपे है।लेकिन स्थानीय प्रशासन ने किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से नही लिया है।बताया कि ज्ञापन में लिखी गई एक भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है।इसलिए उन्होंने आज सभी पुरानी मांगो के ज्ञापन जलाए है।कहा कि विपणन नीति पर सरकार ने जल्द सुधार नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।तहसील अध्यक्ष अनूप कुमार दीक्षित, महिला मोर्चा की तहसील अध्यक्ष संगीता अनुरागी, ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, रघुवंश निगम, रविन्द्र नाथ, लूसन यादव, विष्णु प्रसाद दुवेदी, भवानी दीन, लाला राम, शफीक खान, पुरुषोत्तम अवस्थी, मुन्ना राजपूत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment