कार्यक्रम में रियलिटी शो किंग वैभव घूगे लेंगे हिस्सा
बेस्ट इन बिजनेस व प्रोफेशन को किया जाएगा सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी 31 जनवरी को सागर कान्वेंट स्कूल में आयोजित होने वाले डीएफडी अचीर अवार्ड सागरोत्सव में आडीशन के चयनित बच्चे अपना हुनर दिखाएंगे। कार्यक्रम में रियलिटी शो किंग वैभव घूगे हिस्सा लेंगे बच्चों के हुनर को तराशने का काम करेंगे। उक्त बातें पत्रकारों से बातचीत करते सागर कान्वेंट स्कूल की प्रिसिंपल शोभना मिश्रा, अशोक मौर्य, शफात आराफात व विनय टेकऑफ इंडिया ने कही। आयोजकों ने संयुक्त रूप से बताया कि डीएफडी अचीवर अवार्ड सागरोत्सव होगा। जो सागर कान्वेंट स्कूल द्वारा प्रजेंटेड व चेद्दू का सोना द्वारा पावर्ड है।
पत्रकारों से वार्ता करते कार्यक्रम आयोजक। |
इसके आडीशन शहर में चल रहे हैं। जहां सुपर 30 बच्चों को 31 अनवरी के दिन सागर कान्वेंट स्कूल में आयोजित गैंड शो में रियलिटी शो किंग वैभव घूगे के सामने परफार्म करने का मौका मिलेगा। साथ ही शहर के अचीवर्स (बेस्ट इन बिजनेस, प्रोफेशन) को वैभव घूगे के हाथों सम्मानित भी किया जाएगा। सागरोत्सव में भाग लेने के लिए चल रहे आडीशन में पांच से पच्चीस वर्ष के बच्चे भाग ले सकते हैं। सागरोत्सव में चयनित बच्चों को अराफात एकेडमी चौक स्टेशन रोड पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बैठक में धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, नितेश कुमार साहू, डा. अरूण शर्मा, वैष्णवी गुप्ता, डा. आशुतोष तिवारी, दीपक साहू, रियाज, फरजान, वकास व शरद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment