पालिका चेयरमैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के सागर विहार अंदौली रोड स्थित सागर कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को सागर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन की ओर से सागरोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी डांस प्रतिभा को अतिथियों के समक्ष रखा। समापन पर प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका चेयरमैन सहित विद्यालय के चेयरमैन अशोक कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भारतीय परंपराओं का सुंदर प्रदर्शन किया। मुख्य
सागरोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे। |
अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति व नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के चेयरमैन अशोक कुमार ने अपने संबोधन में इस तरह के आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र सिंह, उमेश कुमार, पुष्पा देवी, प्रधानाचार्य शोभना मिश्रा, प्रधानाचार्य रामगोपाल गुप्ता, प्रधानाचार्य सुमन श्रीवास्तव, अमित कुमार, विकास सिंह, उमाकांत, रवी कुमार, विपिन मौर्य, देवेन्द्र श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया। विद्यालय परिवार ने सभी का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment