मौनी अमावस्या व महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 24, 2025

मौनी अमावस्या व महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक

सफाई, सुरक्षा व प्रबंधन पर जोर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट धाम मंडल बांदा में मौनी अमावस्या व महाकुंभ मेले के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गत कार्य वृतियों की समीक्षा की गई व मेले के आयोजन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। आयुक्त ने निर्देश दिया कि मेले में सफाई, बिजली, पानी व पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अधिशासी अधिकारी कर्वी ने बताया कि मेले को पांच जोन में विभाजित कर सफाई व प्रबंधन की योजना बनाई है। खोया-पाया केंद्र, चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट, व अलाव की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया गया है। मंडलायुक्त ने परिक्रमा मार्ग पर रैंप और फिसलन रोकने की व्यवस्था करने को कहा। मेडिकल सुविधा के तहत सात केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता की जाएगी। बैरिकेडिंग, प्रशिक्षित गोताखोर, व फायर ब्रिगेड की तैनाती पर भी ध्यान दिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक ने मेले

बैठक लेते मंडलायुक्त

में भीड़ नियंत्रण, डायवर्जन, व सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए। बताया कि पार्किंग स्थलों पर रेट बोर्ड व ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से भीड़ प्रबंधन किया जाएगा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे, यूपी 112 की तैनाती, व रेलवे स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।  डीएम ने सभी निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन देते हुए मौजूद अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह, डीएम शिवशरणप्पा जी०एन०, एसपी अरुण कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अपने सहयोग का वादा किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages