ब्लॉक जसपुरा में युवा कल्याण विभाग ने आयोजित की प्रतियोगिताएं
जसपुरा, के एस दुबे । युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने गुरुवार को विकास खण्ड जसपुरा में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत मिनी स्टेडियम जसपुरा में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य मधुसूदनदास इंटर कॉलेज जसपुरा द्वारा मां सरस्वती की फोटो में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया। प्रतियोगिताएं सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की आयोजित की गईं जिनमें बॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन आदि की प्रतियोगिताएं हुईं।
खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ लगाती प्रतिभागी छात्राएं। |
कबड्डी, बॉलीबॉल बालक वर्ग में जसपुरा, बालिका वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर रही, बैडमिंटन में श्रष्टि, अर्श प्रथम, गोलाफेंक में आरती,लक्ष्मी, प्रदीप सिंह, डिस्कस में अंशिका, लक्ष्मी, दीपक प्रथम, 100 मीटर दौड़ में आशिकी शाहिल प्रथम, 200 मीटर दौड़ में रीतू, रिंकी, साहिल ,800 मीटर दौड़ में जननायक प्रथम, 400 मीटर दौड़ में राजकुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जसपुरा ब्लॉक क्षेत्र के बच्चों ने अपना दमखम दिखाया । कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आदित्य पटेल द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट, शील्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत एवं उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाजसेवी तोपसिंह,सुरेंद्र चौरसिया ,प्रमोद चौरसिया, बच्चूलाल चौरसिया, जगदेव सिंह, प्रदीप सिंह, दीपक सिंह, कुलदीप, खेल प्रशिक्षक गीता द्वारा योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment