क्राइम ब्रांच के हत्थे चढा चार साल से फरार हत्यारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 10, 2025

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढा चार साल से फरार हत्यारा

नाम पता बदल कर रह रहा था आरोपी                  

फतेहपुर, मो. शमशाद । हत्या के एक मामले में पिछले चार सालों से फरार चल आरोपी की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी बउआ अपना नाम पता बदलकर रह रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ले में 2021 में पनी कसौडा निवासी पीओपी कारीगर सुहैल ऊर्फ राजा बाबू की सूजा घोंपकर हत्या कर दी गई थी। मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई शादाब अहमद की तहरीर पर तीन लोगो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने हत्या में मामला तरमीम किया था।

पुलिस गिरफ्त में हत्यारा।

कोतवाली पुलिस ने बबलू और उसकी पत्नी कामिनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तीसरा आरोपी बउआ फरार चल रहा था। दिसम्बर 2024 को मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। क्राइम ब्रांच प्रभारी अजीत शुक्ला और उनकी टीम ने फरार आरोपी इरशाद ऊर्फ बऊआ निवासी उन्नाव को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपना नाम और पता बदल कर कानपुर, उन्नाव और फतेहपुर में जगह बदल-बदल कर रहता था।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages