देव-प्रयाग क्लब को हराकर जेपी क्लब प्रयागराज ने जीता ख़िताब
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि - परम पूज्य श्री रणछोड़दास जी महाराज कि प्रेरणा से संचालित सदगुरु मित्र मण्डल, अन्तर्गत श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में तथा सदगुरु महिला बहुउद्देशीय समिति के प्रयोजन से दो दिवसीय अंतर्राज्यीय वालीबाल प्रतियोगिता का भव्य समापन दिनांक 24 जनवरी 2025 को हुआ । जिसमें मुख्यअतिथि डा.बी.के.जैन, निदेशक एवं ट्रस्टी, श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट व श्रीमती उषा बी. जैन, अध्यक्ष सदगुरु शिक्षा समिति व सुश्री रमाबेन हरियाणी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में पुलिस एसडीओपी श्रीमान रोहित राठौर चित्रकूट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ गुरुदेव के पूजन अर्चन, दीप प्रज्ज्वलन वैदिकमंत्रोच्चार के साथ हुआ
तदुपरान्त अतिथियों के द्वारा फाइनल में पहॅुची दोनों टीमों देव अकादमी प्रयागराज व जेपी क्लब प्रयागराज के खिलाडियों के परिचय के साथ खेल को प्रारम्भ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में मप्र व उप्र की टीमों के अलावा सुदूर ग्रामीणांचल की लगभग 22 टीमों ने दो दिवसीय प्रतियोगिता भाग लिया। जिनमें मप्र से मेहुती, चन्दई, खुटहा, नयागांव, चूंद, वेंकटेश क्लब सतना, तथा ग्रामीणांचल से हिरौदी, मोटवा, भरगवा, जैतवारा फाइटर्स रजौला किंग्स, स्फटिक शिलाला ,सदगुरु मित्र मण्डल, श्री राम संस्कृत महाविद्यालय व उत्तरप्रदेश से नौहाई बाँदा, तेजीपुर कर्वी, चैलेन्जर सीतापुर, तथागत क्लब चित्रकूट, जेपी क्लब प्रयागराज, श्री राम जानकी मण्डौर मऊ, देव अकादमी प्रयागराज आदि टीमों ने खेल में भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रथम सेमी.फाइनल जेपी क्लब प्रयागराज एवं सिंह क्लब मेहुती के बीच हुआ जिसमें प्रयागराज मेहुती से 2-0 और द्वितीय सेमी. फाइनल में देव अकादमी प्रयागराज एवं जैतवारा फाइटर्स के बीच रोमाँचक मुकाबले में देव अकादमी 2-0 से विजयी हुयी और विजयी टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल का मुकाबला देव अकादमी प्रयागराज एवं जेपी क्लब प्रयागराज के मध्य हुआ जिसमें अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए जेपी क्लब प्रयागराज ने संघर्षपूर्ण सेट 32-30, 25-21 से अपने नाम कर विजयी हुयी।
पुरस्कार वितरण करते हुए डा. बी. के. जैन, ने अपने उद्बोधन में टीमों के खेल प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए यह कहा कि, खेल की गतिविधियां सदैव चलती रहनी चाहिए इसे सतत् अभ्यास में रखना चाहिए खेल व्यक्ति के अन्दर नैतिक गुणों को विकसित करता है और इस प्रतियोगिता में अगले वर्ष कम से कम 50 टीमें प्रतिभाग करें, यहाँ के खिलाडी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज में नाम रोशन करें। श्रीमती उषा बी. जैन, अध्यक्ष सदगुरु शिक्षा समिति ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता के साथ यह कहा कि, इस वर्ष से इस आयोजन में बालिकाओं के वालीबाल खेल को प्रारम्भ किया गया है, हमारा आशीर्वाद है कि, बालिकाऐं खेल जगत में नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमान रोहित राठौर चित्रकूट ने कहा कि, खेल व्यक्ति को अनुशासित बनाता है, खेल शरीर और मन को स्वस्थ्य रखता है। तदुपरांत विजेता टीम जेपी क्लब प्रयागराज को कप व व्यक्तिगत पुरस्कार व उपविजेता टीम देव अकादमी प्रयागराज को कप व व्यक्तिगत पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । खेल में उपस्थित जैतवारा फाइटर्स की टीम को उनके खेल प्रदर्षन को देखते हुए सांत्वना पुरस्कार से उत्साहवर्धन किया गया । प्रतियोगिता में भाग ले रही आदिवासी क्षेत्र बरहटा से आयी हुई वालीबाल टीम को प्रोत्साहित करते हुए श्रीमती उषा बी. जैन, अध्यक्ष सदगुरु शिक्षा समिति ने खेल संवर्धन के लिए विषेशरूप से सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में डा. तुषारकान्त शास्त्री डॉ. विनोद कुमार सिंह ग्रामोदय, धर्मपाल सिंह विसण्डा, शिवप्रताप सिंह चन्देल बाँदा, महेश गर्ग बिसण्डा व डा. इन्द्रवीर सिंह बाँदा, विनोद कुमार पाण्डेय एवं टीम को सम्मानित किया गया व राष्ट्रीय खिलाडी संजय राय, वरिष्ठ खिलाडी जेपी सिंह, छेदीलाल कुशवाहा चंदई, डॉ. राममिलन पटेल बडागांव, धीरज कुमार द्विवेदी, मोहम्मद शकील, सोहनलाल आदि की विषेश उपस्थिति रही। वालीबाल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट उपस्थिति आर.बी.सिंह चौहान, राजेन्द्र मिश्र, देवेन्द्र सिंह सचान व प्राचार्यगण सुरेन्द्र तिवारी , राकेश तिवारी, शंकर दयाल पाण्डेय, फिरोज हसन खान, दीपक वानी, मंजूला वानी तथा समस्त विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिका व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment