कानपुर, प्रदीप शर्मा - आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं सेवा भारती के संयुक्त प्रयास से केशव मधुवन वाटिका, केशव नगर में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के संयोजक राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक समरसता के साथ ही आभावहीन लोगों को
निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, रोगों की जांच एवं दवाइयां उपलब्ध हो जाती है यही वास्तविक सेवा है जिसके लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं सेवा भारती की समाज में पहचान है। आज के आयोजन में सेवा प्रकल्प प्रभारी श्री आनंद किशोर दीक्षित, पी पी सिंह, श्याम बिहारी शर्मा, वी के दीक्षित, राज कुमार शर्मा, सम्पूर्ण जी,संस्कार जी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment