बजरंग दल के जिला सह संयोजक पर जानलेवा हमला, कार्यकर्ताओं में आक्रोश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 31, 2025

बजरंग दल के जिला सह संयोजक पर जानलेवा हमला, कार्यकर्ताओं में आक्रोश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कर्वी कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बजरंग दल के जिला सह संयोजक शिवेंद्र प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने पिस्टल, लाठी, डंडे व चाकू से उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हिंसक हमले में उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।  

 हमले मे घायल बजरंग दल के जिला सह संयोजक

घटना उस वक्त हुई जब बजरंग दल के कार्यकर्ता जाम में फंसे श्रद्धालुओं की सहायता करने के लिए पहुंचे थे। तभी महाराष्ट्र नंबर की एक गाड़ी से आए हमलावरों ने अचानक हमला बोल दिया। हमले के बाद इलाके में सनसनी फैल गई व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरू कर दी। प्रशासन की ओर से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages