चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पानी की समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्त्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन (हर घर जल) पर जिले में व्यापक जन जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। डीएम के मार्गदर्शन में विकास खंड पहाड़ी में आईईसी गतिविधियों पर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के उपयोग और जल जनित बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। मेसर्स अंबर प्रेस टीम ने राजस्व ग्राम कुचराम, महुवागांव, कुसेली, खोपा, व बिहरवा में ग्रामीणों को बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों तक
अभियान में ग्रामीणों को जागरूक करते कार्यकर्ता |
पहुंचने वाला पानी पीने के लिए सुरक्षित है, क्योंकि इसे समय-समय पर शुद्ध किया जाता है। अभियान में ग्रामीणों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों, पेयजल के महत्व, और जल के सुरक्षित प्रचालन के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर वीडब्ल्यूएससी बैठक, स्वच्छता बैठक, स्वच्छता मेला, व आंगनवाड़ी बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर अवर अभियंता जयनारायण ने निरीक्षण करते हुए जल संरक्षण व स्वच्छता पर जोर दिया।
No comments:
Post a Comment