पहाड़ी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के निर्देश में अवैध शराब के निर्माण/बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान में एसएचओ पहाड़ी रीता सिंह के मार्गदर्शन में दारोगा अरमान आलम, मुख्य सिपाही कृष्ण पाल
पुंलिस गिरफ्त में आरोपी |
सिंह व सिपाही आशीष कुमार ने आरोपी रामेश्वर पुत्र गजराज निवासी रघुवंशीपुर पहाड़ी चित्रकूट को 25 देशी शराब मस्तीहू समेत गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाने में धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।
No comments:
Post a Comment