मासिक बैठक में सपाइयों ने कई बिंदुओं पर की चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 5, 2025

मासिक बैठक में सपाइयों ने कई बिंदुओं पर की चर्चा

नरैनी, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक का आयोजन पार्टी कार्यालय में हुआ। बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया गया। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक का आयोजन विधान सभा अध्यक्ष मुन्ना सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार पीडीए पंचायत अर्थात पिछड़ा, दलित, आदिवासी, बौद्ध, मुस्लिम, अल्पसंख्यक आदि समुदाय के लोगों को जनसंख्या के अनुपात में उचित भागीदारी न मिलना,आरक्षण को निजीकरण के तहत खत्म करना, सरकारी सेक्टर

पार्टी कार्यालय में बैठक को संबोधित करते सपाई।

व प्राइवेट सेक्टर में वंचित समाज के लोगों को अधिकारों से निरंतर वंचित करना , आदि जैसी दमनकारी नीतियों पर चर्चा हुईं तथा भारतीय संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर के अपमान एवं उनके द्वारा बनाए गए संविधान कमजोर व खत्म करने की साजिश सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई । बैठक में सगीर प्रधान विधान सभा सचिव, दिनेश त्रिपाठी जिला सचिव, जगमोहन सिंह यादव,हनीफ अहमद, उमेश यादव, मनोज यादव, राजेंद्र यादव,लालू यादव,नत्थू पाल, मोहम्मद शाकिर सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages