पहली किश्त के रूप में शासन ने पीडब्लूडी को आवंटित किए 6.44 करोड़ की धनराशि
बांदा, के एस दुबे । बाईपास के पांचों चौराहों का निर्माण और सुंदरीकरण के लिए 12.89 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुए हैं। शासन ने पीडब्लूडी को 6.44 करोड़ रुपये पीडब्लूडी को आवंटित किए हैं। सभी बाईपास चौराहों पर 100.100 मीटर सड़कों का चौड़ीकरण होने के साथ ही स्लिप रोड रोटरी का निर्माण भी कराया जाएगा। चौराहों का सुंदरीकरण और निर्माण कराए जाने को लेकर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी प्रयारत थे। उन्होंने शासन को पत्राचार किया था। विधायक के प्रयास से बाईपास चौराहों के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के लिए 1289.35 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति हो गई। प्रथम किश्त के रूप में 644.57 लाख की धनराशि शासन ने पीडब्लूडी को आवंटित कर दी है। सद विधायक प्रकाश द्विवेदी के मुताबिक बाईपास में मवई चौराहा, महाराजा खेत सिंह खंगार
![]() |
| अतर्रा रोड बाईपास चौराहे पर निर्माण कार्य करते मजदूर। |
बबेरू रोड चौराहा, नरैनी रोडए महोखर बाईपास चौराहे के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य होगा। इसी तरहअतर्रा रोड चौराहे पर 298.11 लाख, मवई बाईपास चौराहे पर 280.08 लाखए महराजा खेंत सिंह खंगार चौराहे पर 282.93 लाखए नरैनी मार्ग बाईपास तिराहे पर 145.72 लाख व महोखर चौराहे पर 282.51 लाख खर्च होंगे। चौराहों के चारों तरफ लगभग 100 मीटर तक का चौड़ीकरण कार्य होगा। उन्होंने बताया कि स्लिप रोड रोटरी निर्माण, सडक सुरक्षात्मक कार्य जैसे चारों तरफ आइलैंड का निर्माण व चौराहों का सुंदरीकरण व सुदृढ़ीकरण आदि के कार्य शामिल हैं। इन सभी चौराहों को कैस्टआई, थरमोप्लास्ट, रेडियम पट्टी एवं दिशा.निर्देश बोर्ड भी लगाए जाएंगे। चौराहों का सुंदरीकरण और निर्माण होने की खबर से शहरवासियों में खुशी की लहर है।


No comments:
Post a Comment