अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, 25 क्वार्टर देशी शराब समेत तस्कर गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 15, 2025

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, 25 क्वार्टर देशी शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश में चल रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय उर्फ मिन्मी सोनकर को 25 क्वार्टर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह के

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने इस छापेमारी को अंजाम दिया।  गिरफ्तार आरोपी छिपटहरी तरौंहा थाना कोतवाली कर्वी का निवासी बताया जा रहा है, जो लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में संलिप्त था। पुलिस ने मौके से 25 क्वार्टर देशी शराब बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया और धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इस पूरी कार्रवाई को सफल बनाने में दारोगा इंद्रजीत गौतम, सिपाही कुलदीप द्विवेदी व इंदल कुमार की अहम भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages