दलित बस्ती में समाजवादी हुंकारः मोदी सरकार पर तीखा हमला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 15, 2025

दलित बस्ती में समाजवादी हुंकारः मोदी सरकार पर तीखा हमला

पूछाः कब मिलेगा पिछड़ों को हक?  

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के ग्राम सभा इटखरी के रेहीपुरवा दलित बस्ती में आज पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया, जहां समाजवादी नेताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए। चौपाल में नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार दलित, पिछड़ा, आदिवासी व अल्पसंख्यकों के हक छीनने पर आमादा है। पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कर समिति सदस्य अनुज सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने 11 वर्षों में केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया है। एक भी नया अस्पताल या पावर प्लांट नहीं बना, बेरोजगारी चरम पर है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त है, लेकिन सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में लगी है। महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक आयोजन में भी सरकार की नाकामी उजागर हो रही है, श्रद्धालु बेहाल हैं और प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय

 पीडीए जनचौपाल में बोलते पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज यादव

सचिव मानसिंह पटेल ने कहा कि भाजपा बाबा साहब के संविधान को कमजोर करने की साजिश रच रही है। कहा कि देश की 80 प्रतिशत आबादी दलित, पिछड़ा और आदिवासी समाज से आती है, लेकिन आजादी के 78 साल बाद भी उन्हें उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब, किसान, मजदूर और नौजवान बुरी तरह परेशान हैं। कहा कि अखिलेश यादव ही वह नेता हैं जो न्याय और भागीदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं। जन चौपाल में शिवभजन कोटार्य, भगत रैदास, पन्ना रैदास, कोमल यादव, गया यादव, राम बच्चन कोटार्य समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। चौपाल में संकल्प लिया गया कि अब अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा और संघर्ष जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages