612 छात्र-छात्राओं ने दी अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 13, 2025

612 छात्र-छात्राओं ने दी अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा

कक्षा छह और कक्षा नौ से आठ-आठ परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर 

बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा में बनाए गए थे परीक्षा केंद्र 

बांदा, के एस दुबे । अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में मंडल के 612 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। कक्षा छह और कक्षा नौ में आठ-आठ परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा गुरुवार को मंडल के चारोें जिलों में कराई गई। आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चित्रकूट, राजकीय बालिका इंटर कॉलज हमीरपुर और राजकीय इंटर कॉलेज महोबा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन परीक्षा केंद्रों में कक्षा छह में 333 परीक्षार्थी

प्रवेश परीक्षा के पूर्व बच्चों की तलाशी लेते शिक्षक।

पंजीकृत थे, जिनमें 325 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी तरह कक्षा नौ में 295 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमें से 287 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। दोनो ही कक्षाओं के प्रवेश परीक्षार्थियों में आठ-आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा संपन्न कराने के लिए एक-एक नोडल अधिकारी और विद्यालय स्तर पर दो-दो केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। उड़न दस्ता भी लगातार निगहबानी करता रहा। शांतिपूर्ण तरीके से प्रवेश परीक्षा संपन्न हो गई। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages