बांदा, के एस दुबे । आकाशवाणी छतरपुर में शहर निवासी राजेश तिवारी उर्फ रंजन और रमेशचंद्र सोनी उर्फ योगा ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया। इसका प्रसारण पूरे भारत में आकाशवाणी छतरपुर से 14 व 16 फरवरी को सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर हिंदी महक कार्यक्रम में होगा। गूगल में आकाशवाणी छतरपुर लाइव टाइप कर आप सभी कार्यक्रम को
![]() |
| रमेशचंद्र सोनी व राजेश तिवारी |
सुनकर आनंद उठा सकते हैं। बुंदेलखंड के कवि साहित्यकार व आकाशवाणी छतरपुर के समन्वयक संतोष कुमार पटेरिया, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष राम प्रताप शुक्ला, मानस किंकर के सहयोग से इन दोनों साहित्यकारों को आकाशवाणी में चयनित किया गया है।


No comments:
Post a Comment