शिक्षामित्रों ने एसोसिएशन की बैठक में रखीं समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 2, 2025

शिक्षामित्रों ने एसोसिएशन की बैठक में रखीं समस्याएं

डीएम व बीएसए से मिलेगा एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल

फतेहपुर, मो. शमशाद । आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक नहर कॉलोनी में जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री गौर ने कहा कि जो भी शिक्षामित्र बैठक में आए हैं वह सभी लोग अपनी-अपनी समस्या का प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराएं जिससे संबंधित अधिकारी से मिलकर समस्या का निस्तारण कराया जा सके। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षामित्रों ने लिखित प्रार्थना पत्र जिलाध्यक्ष को सौंपा। कुछ शिक्षामित्र की समस्या गंभीर रही। जिसमें अधिकारियों ने बीमार शिक्षामित्र की बीएलओ की ड्यूटी न करने पर अनिश्चितकालीन के लिए मानदेय रोक दिया गया। कुछ शिक्षामित्रों का वर्षों से मानदेय रुका हुआ है। कुछ ऐसे शिक्षामित्र हैं जिनका 8 से 9 महीने का मानदेय रुका हुआ है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 50 से 60 किलोमीटर दूर सैकड़ो शिक्षामित्र अपनी ड्यूटी करने जा रहे हैं। कई बार शासन से मूल विद्यालय की मांग करने के बावजूद शासनादेश तो जारी हुआ किंतु न्याय पंचायत स्तर पर स्थानांतरण की सुविधा

बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर।

नही दी गयी। श्री गौर ने कहा कि स्थानांतरण व महिलाओं की समस्याएं को लेकर अतिशीघ्र बेसिक शिक्षा मंत्री व सचिव बेसिक शिक्षा निदेशालय से मिलकर शासनादेश में न्याय पंचायत स्तर हेतु संशोधन कराया जाएगा। जनपद स्तर की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का निस्तारण कराने का प्रयास करेगा। इस मौके पर सोहनलाल वर्मा, इंद्रपाल, राम बहादुर, अनूप पांडेय, इन्द्र प्रकाश, अवधेश यादव, पिंटू सिंह, नीतू, राजकुमारी, उर्मिला देवी, प्रेम प्रकाश, रामेश्वर प्रसाद पाल, सज्जन सिंह, अजय तिवारी, शिवकुमार यादव, गजेंद्र सिंह यादव, कुलदीप चंदेल, संगीता वर्मा, किरण देवी, सबिया बेगम, रेखा साहू, रशीदा बेगम, कोमल सिंह, सीमा देवी, तलत जबी भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages