विद्यार्थियों को दी गई पुलिस कार्यों की जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 9, 2025

विद्यार्थियों को दी गई पुलिस कार्यों की जानकारी

स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम के तहत आयोजित हुआ प्रशिक्षण

बांदा, के एस दुबे । पीजी कॉलेज अतर्रा में स्नातक स्तर के छात्रों को घटनास्थल का निरीक्षण किस तरह से करें, इस बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान पदाधिकारी मौजूद रहे। स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम (एसपीईएल) भारत सरकार की वर्ष 2023 में शुरू की गई एक अभूतपूर्व पहल है, जिसके तहत स्नातक स्तर के छात्रों को पुलिस से जुड़े कार्यों के बारे में जानकारी दी जाती है और उन्हें कानून पायलट के रूप में तैयार किया जाता है ।

क्राइम आफ सीन का छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देते पुलिस अधिकारी।

इस प्रोग्राम के ज़रिए छात्र-छात्राओं को पुलिस आचार संहिता, पुलिस स्टेशन के कामकाज और महिलाओं और बच्चों के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में जानकारी दी जाती है।सोमवार को क्षेत्राधिकारी अतर्रा नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार की देखरेख में थाना अतर्रा पुलिस व फील्ड यूनिट पुलिस की संयुक्त टीम ने छात्र-छात्राओं को फील्ड यूनिट के कर्मचारियों द्वारा क्राइम सीन व घटनास्थल के निरीक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages