बुंदेलखंड कबड्डी लीग 2025 का हुआ शानदार आगाज
बांदा, के एस दुबे । शहर के राइफल क्लब ग्राउंड में बुंदेलखंड कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगितता में आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। सोमवार को पहला मैच बुंदेलखंड एक्सप्रेस व छत्रसाल बुंदेला टाइगर्स के बीच खेला गया। इसमें छत्रसाल बुंदेला टाइगर्स ने 3 प्वाइंट से मैच जीता। इसी तरह दूसरा मैच ऊदल लायंस व मलखान राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें ऊदल लायंस ने 13 प्वाइंट से जीत हासिल की। इसी तरह तीसरा मैच पन्ना डायमंड व बांदा दबंग के बीच खेला गया, जिसमें बांदा दबंग ने 15 पॉइंट्स से पन्ना डायमंड को करारी शिकस्त देकर मैच को अपने नाम कर लिया। पांचवें मैच में आल्हा योद्धा व महाराजा खेत सिंह फाइटर्स के मध्य खेला गया, जिसमें महाराजा खेत सिंह ने 16 अंकों से जीत हासिल की। वहीं पांचवां मैच बुंदेलखंड एक्सप्रेस व मलखान राइडर्स के मध्य खेला गया, इस मैच पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने 15 अंकों से जीत हासिल की। कबड्डी मैच शुभारंभ पर मुख्य अतिथि योगेश द्विवेदी, रामलखन कुशवाहा, रामबली सिंह, दिलीप सिंह, राजकुमार राज,
![]() |
| कबड्डी लीग का फीता काटकर शुभारंभ करते अतिथि। |
चंद्रमौली भारद्वाज, मसुराहा, व्यायाम शिक्षक रामकुमार कुमार नरैनी, मनोज सिंह नौहाई, अंतिमा श्रीवास्तव, मंजू सिंह, बुंदेलखंड कबड्डी लीग के अध्यक्ष नितिन द्विवेदी ,सचिव कमल सिंह यादव, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, राकेश द्विवेदी चौकी इंचार्ज अलीगंज बाबा फरीद, विकल्प शर्मा, शाहिद अन्ना के साथ फ्लैग मार्च करते हुए नेशनल एंथम राष्ट्रगान गाकर आरंभ किया। आठ टीमों के टीम ऑनर उदल लायंज के अंकित कुशवाहा, मलखान राइडर्स कमलेश कुशवाहा,बांदा दबंग्स विदित त्रिपाठी ,बुन्देलखंड एक्सप्रेस ताहिर खान उर्फ चिंटू, पन्ना डायमंड्स आसिफ़ मजीद, छत्रसाल बुन्देला टाइगर्स अरुणेश सिंह, महाराजा खेत सिंह फाइटर्स घनंजय करवरिया आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment