कृष्णा सिंह को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया
बांदा, के एस दुबे । डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को बांदा चैलेंजर व बांदा किंग्स टीम के बीच खेला गयाए जिसमें बांदा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। चैलेंजर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16ण्2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। गौरव यादव ने 21 रनए युवराज ने 15 रन बनाए। इसमें लवलेश यादव ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। यदुवेन्द्र यादव ने 2 ओवर में एक मेडन ओवर करते हुए एक विकेट हासिल किया। जवाब बल्लेबाजी करने उसरी बांदा किंग्स ने 15ण्3 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच कृष्णा सिंह को मिला। बल्लेबाज ने 58 रन बनाए और प्रकाश ने 19 रनों
![]() |
| खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते अतिथि |
का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच कृष्णा सिंह को चद्रमौलि भारद्वाजए संजय मिश्राए राम किशोरए राम मिलन गुप्ता और रेहान खान और प्रदीप गुप्ता के हाथों से दिया गया। बांदा किंग्स ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कियाए जिसमें प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन के साथ खिलाड़ियों को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विजेंद्र पांडे ;विज्जू भाईद्ध ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। बांदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमौलि भारद्वाज ने सबका आभार जताया। सीनियर खिलाड़ी अजय कुमार अबरार फारूकी दीपांक मेहरा क्रीड़ा सचिव
![]() |
| विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी सौंपते अतिथि। |
राम मिलन गुप्ताए प्रदीप गुप्ता और संदीप नामदेवए सुनील सक्सेनाए आदिल अहमदए दुर्गेश भदौरियाए विजय रायए रेहान खानए रामकिशन सोनीए मोहम्मद अहमदए अब्बासए रामकिशोरए स्कंद भारद्वाज अजय वर्माए कुलदीप त्रिपाठी प्राचार्य डीआर पब्लिक स्कूलए पीयूष द्विवेदीए शैलेंद्रए अजहरअहमदए विकास कुमारए कृष्णा सिंह आदि उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment