मूकबधिर महिला के परिजनों को खोजकर पुलिस ने किया सुपुर्द - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 14, 2025

मूकबधिर महिला के परिजनों को खोजकर पुलिस ने किया सुपुर्द

बांदा, के एस दुबे । मूक बधिर महिला के भटक कर बदौसा के दुबरिया गांव में काफी देर से बैठे रहने की सूचना पर पहुची पुलिस के साथ महिला आरक्षी की पूछताछ में महिला के इशारो इशारो में अपने घर और गांव का पता बताने पर पुलिस ने भटकी महिला को उसके ससुराली जनो को सुरक्षित सौंपा। भटक कर बहू के चले जाने से परेशान परिवारीजनों ने खुशी जाहिर की। बदौसा थाना क्षेत्र दुबारिया के निजामी नगर में एक अज्ञात महिला के रास्ता भटक कर बैठे होने की सूचना थाना पुलिस को दी । जानकारी होने के बाद आनन फानन पहुची थाना पुलिस के उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा की पूछताछ करने के दौरान महिला आरक्षी राखी को मूक बधिर ने अपने गांव सहित परिवारी जनो के बारे

परिजनों के साथ मूकबधिर महिला और मौजूद पुलिस।

में जानकारी दी । मूकबधिर महिला ने इशारो में बताया कि मैं बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव के मजरा शंकर पुरवा निवासी हू । मेरे ससुर का नाम देबीदीन व जेठानी का नाम विद्द्या बताया । पुलिस ने तत्काल शंकर पुरवा सम्पर्क कर महिला द्वारा बताए गए पते की पुष्टि करने के बाद ससुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बहू का नाम सुमन उर्फ बौरी पत्नी रज्जू है । थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को परिवारी जनो के सुपुर्द किया । भटक कर पहुँची महिला के मिल जाने से पति ए जेठ ए जेठानी समेत ग्रामीणों ने पुलिस कार्यप्रणाली की सराहना की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages