देशी बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 16, 2025

देशी बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार

बांदा, के एस दुबे । आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में देशी बंदूक लेकर घूम रहे एक युवक को बिसंडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने, अवैध शस्त्रों के संग्रहण, बिक्री व निर्माण करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत रविवार को थाना बिसंडा पुलिस की ओर से गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर

पुलिस गिरफ्त में चुन्नू उर्फ ज्ञानेंद्र चौहान।

की सूचना पर बीरी विरहंड से अवैध देशी बन्दूक के साथ भ्रमण कर रहे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध देशी बन्दूक 12 बोर बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध में थाना बिसंडा पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम चुन्नू उर्फ ज्ञानेन्द्र चौहान पुत्र रामसिया चौहान निवासी बीरी बिरहंड थाना बिसंडा बताया है। पुलिस टीम में हरिशरण सिंह चौकी प्रभारी ओरन, उप निरीक्षक रामअधार सिंह, कांस्टेबल सोनपाल, पवन कुमार शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages