हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र हुए शामिल
बांदा, के एस दुबे । पंडित जवाहरलाल नेहरू अखंड इंटर कॉलेज चंदवारा में रविवार को परीक्षा पर चर्चा संबंधी कार्यशाला का आयोजन हुआ। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय की विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ व हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के सैकड़ो छात्र सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी राकेश बाजपेई उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने ज्ञान एवं अनुभव के आधार पर छात्रों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
![]() |
| कार्यशाला में संबोधित करते समाजसेवी व अध्यापक। |
कार्यशाला में राकेश वाजपेई ने छात्र छात्रों को बताया कि परीक्षा के समय समय का प्रबंध कैसे किया जाए व तनाव से मुक्त कैसे रहें। वाजपेई ने प्रत्येक छात्र से संवाद स्थापित कर उनके सवालों के जवाब दिए। प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह छात्रों को बताया कि परीक्षा के समय संतुलित एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन ग्रहण करें और खेल खेल में सीखने तथा परीक्षा से पूर्व तनाव से मुक्त रहने के अनेक मंत्र साझा किए। उन्होंने कहा कि छात्रों को परीक्षा के समय अपने ऊपर बिल्कुल भी तनाव हावी न होने दे तथा इससे बचने के लिए ध्यान एवं योग का सहारा लें। कार्यशाला में उपस्थित लवलेश पटेल मलखान सिंह, रूबी सिंह चंदेल, कुलबीर कौर भारत भूषण आदि विषय विशेषज्ञों ने छात्रों के परीक्षा से संबंधित विभिन्न सवालों के जवाब दिए। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के मंत्र दिए। अंत में प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह ने उपस्थित मुख्य अतिथि समाजसेवी राकेश वाजपेई का आभार व्यक्त किया। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। --------------------------------------


No comments:
Post a Comment