उर्स में मजार पर अकीदतमंदों ने की गुल पेशी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 9, 2025

उर्स में मजार पर अकीदतमंदों ने की गुल पेशी

गुरू हजरत अल्लामा मुफस्सिर-ए-कुरान सैयद गाजी का छठवां उर्स संपन्न

बांदा, के एस दुबे । विश्व विख्यात धार्मिक एवं आध्यात्मिक गुरु हज़रत अल्लामा मुफ़स्सिर ए कुरान सैयद गाज़ी रब्बानी का छठवां उर्स मुबारक आज हीरा मॉडल स्कूल कैंपस में संपन्न हुआ। इस अवसर पर देस भर से हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की ।इस तीन दिवसीय उर्स में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश व उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से उनके अनुयाई हाजिर हुए और मजार पर गुल पेशी की। उर्स की शुरुआत सात फरवरी से आस्ताना में परचम कुशाई कर सज्जादा नशीन सैयद शाहिद मियां ने की। मुख्य आयोजन आज सुबह से ही कुरान ख्वानी की आगाज के साथ हुआ। हल्का शरीफ के बाद रात ठीक साढ़े 10 बजे

उर्स में मौजूद अकीदतमंद

कुल की फतेहा हुई। इए अवसर पर छोटे हजरत की जीवनी पर और उनके द्वारा सामाजिक ,धार्मिक सौहार्द पूर्ण जीवन के तरीकों पर प्रकाश डाला गया। जलसे में मुख्य रूप से मौलाना मुफ्ती शमशाद आलम मिस्बाही,मौलाना नौशाद अहमद आलमी ने बयान किया और अहमद राजा नूरी मुंबई,मुफ्ती साजिद राजा हिम्मत नगर ने नात पढ़ी। कार्यक्रम का संचालन छोटे हजरत ने जानशीन महमूद मियां ने किया। डॉ. सैयद हामिद मियां ने सभी आए हुए मेहमानों का इस्तकबल किया। इस अवसर पर मौलाना सैयद ख़ुस्तर रब्बानी, सैयद अनवर रब्बानी, मौलाना सैयद राशिद रब्बानी, मौलाना सैयद आबिद रब्बानी, मौलाना मेराज मसूदी, रब्बानी, नवाब अहमद रब्बानी, अल्हाज गुलाम मुस्तफा और शहर के खास लोग भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के आखिर में मुल्क अमन भाईचारा कायम रहने के लिए भी दुआ मांगते हुए कार्यक्रम समाप्त हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages