संत रविदास जयंतीः मन की निर्मलता में बसती है गंगा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 12, 2025

संत रविदास जयंतीः मन की निर्मलता में बसती है गंगा

कांग्रेसियों की श्रद्धांजलि सभा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । संत शिरोमणि रविदास, जिनकी वाणी में भक्ति की सरलता व समाज सुधार का गूढ़ संदेश समाया हुआ है, उनकी जयंती बुधवार को जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाई गई। कार्यक्रम मौजूद कांग्रेस जनों ने मन चंगा तो कठौती में गंगा के दिव्य संदेश को आत्मसात करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके विचारों को नमन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल एडवोकेट ने संत रविदास की शिक्षाओं को जीवन का पथ-प्रदर्शक बताते हुए कहा कि वे केवल संत नहीं, बल्कि सामाजिक

 रविदास जयंती मनाते कांग्रेसी

चेतना के अग्रदूत थे। उनकी आध्यात्मिक दृष्टि व सामाजिक समरसता का संदेश आज भी प्रासंगिक है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शव गुलाम वर्मा ने संत रविदास के फक्कड़ स्वभाव को याद करते हुए कहा कि उनकी सरल वाणी में गहरी सच्चाइयाँ समाहित थीं, जो युगों-युगों तक प्रेरणा देती रहेंगी। बताया कि संत रविदास ने न केवल आध्यात्मिक उत्थान की बात की, बल्कि महिला शिक्षा व सामाजिक समानता पर भी बल दिया।  इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, अजीत कुमार मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष चुनवाद प्रसाद, नत्थू प्रसाद सिंह पटेल, सविता पाल समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages