सास की सियासत पर बहुओं की बगावत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 12, 2025

सास की सियासत पर बहुओं की बगावत

प्रधानी चुनाव में आमने-सामने देवरानी-जेठानी

रामनगर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सत्ता का नशा कब रिश्तों को दरकाने लगे, कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही दिलचस्प राजनीतिक संग्राम रामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बल्हौरा में देखने को मिल रहा है, जहाँ दिवंगत ग्राम प्रधान मिथलेश कुमारी की विरासत सँभालने को उनकी ही दो बहुओं के बीच जंग छिड़ गई है। देवरानी व जेठानी, दोनों ने प्रधान पद के लिए ताल ठोक दी है, जिससे पूरा गांव चुनावी माहौल में गरमाया हुआ है। नामांकन के बाद से

आशा देवी

ही परिवार के नातेदारों व ग्राम पंचायत के गणमान्य लोगों ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रधानी की सियासत के आगे रिश्तों की दीवारें कमजोर पड़ गईं। पहले जहाँ परिवार में कोई विवाद नहीं था, वहीं अब चुनावी बिगुल बजते ही दो भाइयों के घरों में राजनीति की लपटें उठने लगी हैं। मंगलवार देर शाम तक जब किसी ने नाम वापस नहीं लिया, तो निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए। आशा देवी पत्नी बृजेश कुमार को
ममता देवी

अनाज ओसाता किसान चुनाव चिन्ह मिला, जबकि ममता देवी पत्नी निरलेश कुमार को इमली का प्रतीक चिन्ह दिया गया। पूरे क्षेत्र में यह चुनावी घमासान चर्चा का केंद्र बना हुआ है। आगामी 19 फरवरी को मतदान होगा, तब तय होगा कि सास की सियासत पर किस बहू का अधिकार होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages