चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ प्रयागराज के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोजन प्रसाद वितरण सेवा केंद्र की शुरुआत की गई। यह सेवा केंद्र बांदा.चित्रकूट के लोकप्रिय नेताए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद आरके सिंह पटेल तथा चित्रकूट जिला पंचायत सदस्य अनीता सिंह बघेल ;पत्नी अर्जुन सिंह बघेलद्ध के सौजन्य से किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होए इसके लिए चित्रकूट.प्रयागराज मार्ग स्थित आशावर माता मंदिर के पास ग्राम बगरेही लालापुर में नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की गई। यह सेवा महाकुंभ में आने.जाने वाले यात्रियों को आत्मीयता व सम्मान के साथ भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। गौरतलब है कि अमृत स्नान के उपरांत भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज से चित्रकूट की ओर आ रहे हैं। उनकी सुविधा
![]() |
| श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते पूर्व सांसद |
के लिए प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सेवा शिविर आयोजित कर श्रद्धालुओं को भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कराई जा रही है। इस पुनीत कार्य में भाजपा के वरिष्ठ नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमरए शिवाकांत पांडेए विष्णु महाराजए केशव शुक्लाए प्रकाश सिंहए आलोक सिंहए अनूप सिंहए मनीष सिंहए युवराज सिंहए बिपिन सिंहए कुंवर बहादुर सिंहए गिरजा शुक्ला समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment