संत राम बीए की 138वीं जयंती पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 14, 2025

संत राम बीए की 138वीं जयंती पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

भीम आर्मी के नेतृत्व में किया गया आयोजन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । संत राम बीए की 138वीं जयंती के मौके पर भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के समर्थन में संस्कार सेवा सोसायटी द्वारा लोढ़वारा गांव में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल प्रजापति ने कीए जबकि संचालन गया प्रसाद ने किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम आर्मी जिला संयोजक संजय कुमार गौतम ने संत राम बीए के योगदान को याद करते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोगों को अपने महापुरुषों का इतिहास अवश्य पढ़ना चाहिए। बताया कि संतराम बीए का जन्म 14 फरवरी 1887 को पंजाब के होशियारपुर जिले के डेरा बस्सी गांव में एक संपन्न कुम्हार परिवार में हुआ था। सामाजिक रूढ़िवाद का उन्होंने जीवनभर विरोध किया और जातिविहीन समाज की स्थापना का सपना देखा।  पंचाभाई प्रजापति ने कहा कि संत राम बीण्एण् ने समाज में फैली जातिगत भेदभाव की मानसिकता को तोड़ने का

संत राम बीए जयंती मनाते भीम आर्मी  

कार्य किया। वहीं बाबूलाल यादव ने उनके संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वे अंबाला में पढ़ने आए तो जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ाए जिसने उन्हें सामाजिक क्रांति की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। रामपाल प्रजापति ने कहा कि संत राम बीण्एण् एक महान साहित्यकार और विचारक थेए जिन्होंने समाज को जागरूक करने के लिए साहित्य का सहारा लिया। वे बाबा साहेब डॉण् भीमराव अंबेडकर और राहुल सांकृत्यायन के विचारों से प्रेरित थे और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहे। इस मौके पर संजय कुमार गौतमए पंचाभाई प्रजापतिए बाबूलाल यादवए लक्ष्मण पटेलए गया प्रसादए अशोक वर्माए कुंवारी कोमल भारतीए अंकित समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages