मिर्जापुर शानदार जीत के साथ फाइनल में - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 13, 2025

मिर्जापुर शानदार जीत के साथ फाइनल में

मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पंचायत मऊ के कैलाश विहार शिव बाबा मंदिर के प्रांगण में हो रहे भव्य महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता में दिन गुरुवार को महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करके मिर्जापुर की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। दिन गुरुवार को खेले गए मैच का आनंद लेने के लिए लखनऊ से आए समाजवादी पार्टी के यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव अजय राज त्रिपाठी का नगर पंचायत मऊ के ब्रांड एंबेसडर शारदा अग्रहरि जी के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान नगर पंचायत मऊ के युवा समाजसेवी नईम खान उर्फ बहादुर खान ने भी अजय राज त्रिपाठी माल्यार्पण कर स्वागत किया। मैच की दूसरी पारी में मऊ क्षेत्राधिकारी यामीन अहमद का स्वागत प्रतियोगिता के संयोजक सोनू गर्ग के द्वारा किया गया। अजय राज त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना की तरह से खेलना चाहिए। खेल से जीवन में अनुशासन और निरंतरता सीखना

 मैच में मौजूद सपा यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव अजय राज त्रिपाठी, शारदा अग्रहरि एवं बहादुर खान

चाहिए। कभी भी जीवन में हार नहीं मानना चाहिए।  इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बहादुर खान एवं शारदा अग्रहरि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हाथ मिलाया। दिन गुरुवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में ब्लैक कैप्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर के मैच में कुल अठारह ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब  में मिर्जापुर की टीम ने 11 ही ओवर में ही मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला खिलाड़ी लालू को दिया गया जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी में पांच विकेट झटककर ब्लैक कैप्स को घुटने पर ला दिया। इस दौरान अंपायर की भूमिका में प्रख्यात वरिष्ठ अंपायर लवलेश जायसवाल, विश्वनाथ केसरवानी एवं रवि राय रहे। कमेंट्री बॉक्स में संजय द्विवेदी एवं सोनू गर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान मऊ थाना के मऊ कस्बा बीट कांस्टेबल राहुल पांडेय, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के युवा छात्र नेता अमन यादव, प्रिंस यादव, अदनान अंसारी, बउआ चौधरी, अहद मंसूरी, प्रभात गौतम, भास्कर तिवारी, सुधांशु द्विवेदी, अमोद त्रिपाठी, शानू खान, मोनू खान, अंकित त्यौंथा, शनि लंबरदार, पिच क्यूरेटर विक्की गर्ग सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages