कौशिकी नदी पर लघु सेतु निर्माण का भूमि पूजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 13, 2025

कौशिकी नदी पर लघु सेतु निर्माण का भूमि पूजन

वर्षों पुरानी समस्या का होगा समाधान

मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि - दिन गुरुवार को मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी के द्वारा मऊ मवईकला के बीच बहने वाली कौशिकी नदी के ऊपर लघु सेतु के निर्माण के लिए क्षेत्र के सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया। दशकों से हर साल बाढ़ के चलते मऊ से मवई, बरवार आदि गांवों का संपर्क कट जाता था जिससे बच्चों एवं तीमारदारों को आवाजाही में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। उक्त समस्याओं के संबंध में मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी के द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार शासन स्तर से सबंधित समस्याओं के समाधान के लिए मांग की जाती रही। इस दौरान बीते माह मऊ मानिकपुर विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर भी अपनी बात रखी थी। जिसके क्रम में बीते तीन जनवरी को वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ - 30 योजनांतर्गत विभिन्न जनपदों में 247 लघु सेतु

लघु सेतु निर्माण का भूमि पूजन करते मऊ मानिकपुर विधायक

परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसमें मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी के अथक प्रयासों के चलते मऊ मानिकपुर विधानसभा में भी कई लघु सेतुओं का भी निर्माण कार्य शामिल था। इस दौरान मऊ मवई के बीच बहने वाली कौशिकी नदी पर भी शासन द्वारा लघु सेतु के निर्माण के लिए 240.57 लाख की स्वीकृति के साथ शासन ने 192.46 लाख की धनराशि अवमुक्त की है। अब भूमि पूजन होने से क्षेत्र की जनता काफी प्रसन्न है। इस दौरान मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा है कि क्षेत्र की ये समस्या कई दशकों से मौजूद थी। क्षेत्र के तरहार इलाके के कई गांवों में बाढ़ के समय मुख्य मार्ग से संपर्क कट जाता था जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधाओं पर प्रतिकूल असर पड़ता था। अब प्रभावित जगहों पर जल्द ही पुल बन जाने से इन समस्याओं से निजात मिलेगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विनीत द्विवेदी, इंद्रेश त्रिपाठी, बरवार प्रधान प्रतिनिधि विमलेश, जय भारत द्विवेदी, मुकुल त्रिपाठी, अर्चित शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages